Mumbai : दिशा सालियान मौत मामले में शिवसेना यूबीटी उसके पिता का कर रही अपमान: संजय निरुपम

0
96

मुंबई : (Mumbai) शिवसेना शिंदे समूह के उपनेता और पार्टी प्रवक्ता संजय निरुपम (Deputy leader of Shiv Sena Shinde group and party spokesperson Sanjay Nirupam) ने शुक्रवार को कहा कि दिशा सालियान मौत मामले में शिवसेना यूबीटी उनके पिता सतीश सालियन का अपमान कर रही है। निरुपम ने दिशा सालियन मौत मामले की क्लोजर रिपोर्ट की सच्चाई सार्वजनिक करने की मांग की है।

प्रवक्ता संजय निरुपम शुक्रवार काे मुंबई में पत्रकारों से बात कर रहे थे। उन्हाेंने बताया कि जब दिशा सालियान की हत्या हुई थी, तब उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) मुख्यमंत्री थे। निरुपम ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के दबाव में इस मामले की जांच मालवणी पुलिस ने की होगी और क्लोजर रिपोर्ट बनाकर मामला रफा-दफा कर दिया होगा। संजय निरुपम ने कहा कि राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद फिर से इस मामले की जांच की मांग की जा रही है। इससे शिवसेना यूबीटी के पैरों तले जमीन खिंसक गई है और इस मामले की क्लोजर रिपोर्ट के नाम पर दिशा सालियन के पिता को बदनाम किया जा रहा है। इस क्लोजर रिपोर्ट में गलत जानकारी शामिल करके दिशा के परिवार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। इस मामले में आदित्य ठाकरे और उनके सहयोगी आरोपित हैं। उन्होंने आराेप लगाया कि दिशा की हत्या के बाद अब यह बेईमान समूह उसके पिता की हत्या के लिए भी काम कर रहा है।

उल्लेखनीय है कि दिशा सालियन की मौत की जांच उस समय मालवणी पुलिस स्टेशन की टीम ने की थी। इस जांच में पुलिस दिशा सालियन के परिवार वालों, दिशा के करीबी दोस्तों का बयान दर्ज किया था। इसके बाद दिशा सालियन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर क्लोजर रिपोर्ट बनाया था। दिशा सालियन की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके शरीर पर घांव के निशान होने की पुष्टि हुई है। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दिशा सालियन के साथ दुष्कर्म होने की पुष्टि नहीं हुई है। इसी आधार पर बनाई गई क्लोजर रिपोर्ट में पुलिस ने दावा किया है कि दिशा सालियन के कई प्रोजेक्ट फेल हो गए थे। साथ ही उनके पिता के अनैतिक संबंधों की वजह से उन्हें कई लोगों को पैसे देने पड़े हैं। दिशा सालियन इन सब कारणों से आर्थिक रुप से परेशान थी और आत्महत्या कर लिया था। मालवणी पुलिस स्टेशन की इसी क्लोजर रिपोर्ट की सच्चाई पुलिस को देने की मांग की है।