spot_img

Mumbai : मराठी के नाम पर हिंदू समाज को बांट रहे हैं शिवसेना यूबीटी और मनसे : नितेश राणे

Mumbai: Shiv Sena (UBT) and MNS are dividing the Hindu community in the name of Marathi identity: Nitesh Rane

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के मंत्री नितेश राणे (Maharashtra Minister Nitesh Rane) ने सोमवार को मुंबई में शिवसेना यूबीटी और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) (Shiv Sena (UBT) and Maharashtra Navnirman Sena (MNS)) पर मराठी के नाम पर हिंदू समाज को बांटने का आरोप लगाया है। नितेश राणे ने मुंबई के मतदाताओं को इस तरह के भ्रामक प्रचार से सावधान होने की अपील की है।

मंत्री नितेश राणे आज मुंबई में एक प्रचार सभा (campaign rally in Mumbai today, Minister Nitesh Rane) को संबोधित करते हुए कहा कि शिवसेना यूबीटी के नेता देश विरोधी ताकतों को खुश करने के लिए हिंदू समाज को विभाजित करने के लिए व्यक्तव्य दे रहे हैं । जबकि इन नेताओं के व्यक्तव्य का लाभ पाकिस्तान में बैठे देश विरोधी ताकतों को हो रहा है। नितेश राणे ने कहा कि मराठी हिंदू का समर्थन गैर मराठी के विरोध से सीधे हिंदू वोटों में विभाजन हो रहा है। यह सब उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे सिर्फ अपने राजनीतिक फायदे के लिए कर रहे हैं, जबकि इसका दूरगामी परिणाम भयंकर होने वाला है।

नितेश राणे ने कहा कि इन स्थितियों में मुंबई के मतदाताओं को सावधान हो जाना चाहिए और समझ लेना चाहिए कि शिवसेना यूबीटी और मनसे को दिया गया वोट सीधे देश विरोधी ताकतों को मजबूत करने वाला है। नितेश राणे ने मुंबई के विकास के लिए भाजपा गठबंधन दल को वोट करने की अपील की है। महाराष्ट्र में मुंबई नगर निगम (Mumbai Municipal Corporation) सहित २९ नगर निगमों में मतदान 15 जनवरी को एक ही चरण़ में होगा और मतगणना 16 जनवरी को होगी।

Mumbai : गोविंदा के अफेयर पर सुनीता ने तोड़ी चुप्पी

मुंबई : (Mumbai) गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा (Govinda and his wife Sunita Ahuja) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हाल ही में...

Explore our articles