
मुंबई: (Mumbai) महाराष्ट्र में बढ़ते वायु प्रदूषण और गिरती एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) (Air Quality Index) को लेकर शिवसेना की राष्ट्रीय प्रवक्ता शायना एन.सी. (Shiv Sena national spokesperson Shaina NC) ने महायुति सरकार के प्रयासों की सराहना की है। मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Deputy Chief Minister Eknath Shinde) प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बेहद गंभीर हैं और उनके नेतृत्व में राज्य सरकार ने कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। शायना एन.सी. ने जोर देकर कहा कि जहाँ पूर्ववर्ती ‘उबाठा’ सरकार केवल विकास परियोजनाओं का विरोध करती थी, वहीं वर्तमान सरकार जमीनी स्तर पर समाधान लागू कर रही है।
ग्रीन पार्क और कोस्टल रोड से घटेगा प्रदूषण
शायना एन.सी. ने सरकार के विजन को साझा करते हुए बताया कि मुंबई में 300 एकड़ भूमि पर ‘ग्रीन पार्क’ (‘Green Park’) विकसित करने की अनुमति दी गई है, जो शहर के लिए ऑक्सीजन हब का काम करेगा। उन्होंने आगे कहा कि कोस्टल रोड और अंडरग्राउंड मेट्रो जैसी परियोजनाओं से न केवल यात्रा का समय बचा है, बल्कि ईंधन की खपत कम होने से कार्बन उत्सर्जन में भी भारी गिरावट आई है। इसके अतिरिक्त, इलेक्ट्रिक बसों के बेड़े में वृद्धि और हरित परियोजनाओं के माध्यम से स्वच्छ और हरित मुंबई के लक्ष्य को प्राप्त करने के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
युवा मतदाताओं की प्राथमिकता है ‘स्वच्छ हवा’
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने एक सर्वे का हवाला देते हुए बताया कि आगामी चुनाव में पहली बार मतदान करने वाले लगभग 1.85 करोड़ युवा मतदाता शिक्षा, स्वास्थ्य और खुली जगहों के साथ-साथ ‘वायु गुणवत्ता’ को सबसे बड़ा मुद्दा मान रहे हैं। उन्होंने कहा, “हम केवल पीपीटी और फोटो दिखाने में विश्वास नहीं रखते, बल्कि भविष्य की पीढ़ी के लिए एक सुरक्षित वातावरण तैयार कर रहे हैं।” उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विकास विरोधी राजनीति के कारण उबाठा ने मेट्रो जैसी अहम परियोजनाओं को बाधित किया था, जिसे अब महायुति सरकार (Mahayuti government) ने गति दी है।


