India Ground Report

Mumbai : शाहरुख जैसी चमक दिखी व्योम में: विवेक वासवानी

मुंबई : (Mumbai) क्यूरियस आइज़ सिनेमा की फिल्म “मन्नू क्या करेगा?” (Curious Eyes Cinema’s film “Mannu Kya Karega?”) 12 सितंबर 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। फिल्म में नए कलाकार व्योम और साची बिंद्रा (Newcomers Vyom and Sachi Bindra) मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे। ट्रेलर लॉन्च के बाद से ही फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।

लॉन्च कार्यक्रम में मौजूद इंडस्ट्री के वरिष्ठ अभिनेता और निर्माता विवेक वासवानी (Senior actor and producer of the industry Vivek Vaswani) ने व्योम की तुलना सुपरस्टार शाहरुख खान (superstar Shahrukh Khan) से की। उन्होंने कहा कि जैसे शाहरुख की आँखों में शुरुआती दिनों में भूख, अनुशासन और जुनून दिखता था, वही चमक उन्होंने व्योम में भी देखी है। वासवानी ने कहा कि व्योम मेहनती और सीखने वाले कलाकार हैं और उनमें नया सितारा बनने की पूरी क्षमता है।

फिल्म का निर्देशन संजय त्रिपाठी ने किया है और निर्माण शरद मेहरा (directed by Sanjay Tripathi and produced by Sharad Mehra) ने क्यूरियस आइज़ सिनेमा के बैनर तले किया है। इसमें विनय पाठक, कुमुद मिश्रा, राजेश कुमार और चारु शंकर जैसे अनुभवी कलाकार भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।

संगीतकार ललित पंडित (Composer Lalit Pandit) ने फिल्म का संगीत तैयार किया है, जो पहले ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। “मन्नू क्या करेगा?” व्योम और साची बिंद्रा के लिए बॉलीवुड में शानदार शुरुआत मानी जा रही है।

Exit mobile version