India Ground Report

New Delhi : बिहार के पूर्णिया से कोलकाता के लिए 15 सितंबर से नियमित उड़ान शुरू करेगी इंडिगो

नई दिल्‍ली : (New Delhi) बजट विमानन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस (Budget airline IndiGo Airlines) बिहार के पूर्णिया से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए सीधी उड़ान 15 सितंबर से शुरू करेगी। ये उड़ान सप्‍ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। इसकी शुरुआत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) करने वाले हैं।

विमानन क्षेत्र की दिग्गज कंपनी इंडिगो (Aviation giant IndiGo) ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि वह 15 सितंबर से पश्चिम बंगाल के कोलकाता और पूर्णिया बिहार के बीच सीधी उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार है। इंडिगो की यह नई सेवा सप्ताह में तीन बार संचालित होगी और पूर्णिया हवाई अड्डे के उद्घाटन का प्रतीक होगी। केंद्र सरकार (Central Government) की छोटे शहरों तक हवाई सेवा को प्रोत्साहन देने वाली क्षेत्रीय संपर्क योजाना ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम नागरिक) के तहत इंडिगो को इस रूट का आवंटन किया गया है।

एयरलाइंस ने बताया कि यह उड़ान सप्ताह में तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उपलब्ध होगी। इसके साथ ही पूर्णिया इंडिगो का 94वां घरेलू और 137वां समग्र गंतव्य बन जाएगा। कंपनी ने बताया कि पटना, गया और दरभंगा (Gaya and Darbhanga) के बाद पूर्णिया एयरलाइन से जुड़ने वाला बिहार का चौथा शहर बन जाएगा। इस नए रूट पर इंडिगो के एटीआर विमान सेवा (IndiGo’s ATR aircraft service) उपलब्ध होगी, जिससे बिहार के सीमांचल क्षेत्र और पूर्वी भारत के प्रमुख केंद्र कोलकाता के बीच यात्रियों को हवाई यात्रा के विकल्प मिलेंगे। इसका लाभ उठाने के लिए यात्री इंडिगो की आधिकारिक वेबसाइट www.goIndiGo.in या मोबाइल ऐप के ज़रिए टिकट बुक कर सकते हैं।

Exit mobile version