spot_img
Homecinema galiMumbai : शाहरुख खान की बेटी की फिल्म पिटी, जोया अख्तर बोलीं-...

Mumbai : शाहरुख खान की बेटी की फिल्म पिटी, जोया अख्तर बोलीं- मैं जिम्मदार हूं

मुंबई : (Mumbai) साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर ‘द आर्चीज’ के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने इस फिल्म के जरिए डेब्यू किया था. खुशी कपूर, वेदांग रैना और अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म का हिस्सा थे. ये इन तीनों की भी पहली फिल्म थी. ये सितारे लोगों का दिल नहीं जीत पाए थे और फिल्म फेल हो गई थी. अब जोया अख्तर ने ‘द आर्चीज’ की असफलता पर बात की है.

फिल्म के फेल होने के बाद खुशी, सुहाना, अगस्त्य नंदा इन सभी को स्टारकिड कहकर ऑडियंस ने काफी ट्रोल किया था. अब जोया अख्तर ने फिल्म के न चलने की जिम्मेदारी खुद ली है और कहा है कि उन बच्चों ने वही किया, जो उन्हें करने को कहा गया.

जोया अख्तर ने क्या कहा?
कोमल नाहटा से बातचीत करते हुए जोया अख्तर ने कहा, ‘ऐसा नहीं था कि कोई मेरे लिए खास था. ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी, अगर थिएटर में लगती तो ये थोड़ी अलग फिल्म होती. ऐसे समय में आप खुद को जिम्मेदार ठहराते हैं, लेकिन मैंने अपना बेस्ट दिया था.’ जोया अख्तर ने ये भी कहा कि भी फिल्म के फेल होने के बाद उन्होंने खुद को दोषी महसूस किया, क्योंकि इसका खामियाजा सुहाना, खुशी कपूर, वेदांग रैना और अगस्त्य नंदा को भुगतना पड़ा.

जोया ने आगे कहा, ‘उन सबने वही किया, जो मैंने उन्हें करने को कहा. मुझे ये चीज पसंद नहीं आई कि उन सबको परेशान किया गया. ये सही नहीं था, सब मेरी जिम्मेदारी थी. इसलिए मैं खुद को दोषी महसूस कर रही थी, लेकिन उन सबने मुझे कहा कि आपको दोषी महसूस करने की जरूरत नहीं है.’

वो सब बहुत टैलेंटेड हैं- जोया अख्तर
उन्होंने ये भी कहा, ‘ऑडियंस कई बार कुछ न्यूकमर्स के साथ सख्त बर्ताव करते हैं, हालांकि हर किसी के साथ ऐसा नहीं होता है. मुझे काफी बुरा लगा था जब ये सब हुआ था. अगर ऑडियंस को फिल्म पसंद नहीं आई तो उसकी जिम्मेदार मैं थी, वो लोग नहीं. वो सभी बहुत टैलेंटेड हैं और लोगों को समय के साथ ये बात पता चलेगी.’साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर ‘द आर्चीज’ के नाम से एक फिल्म आई थी, जिसे जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान ने इस फिल्म के जरिए डेब्यू किया था. खुशी कपूर, वेदांग रैना और अगस्त्य नंदा भी इस फिल्म का हिस्सा थे. ये इन तीनों की भी पहली फिल्म थी. ये सितारे लोगों का दिल नहीं जीत पाए थे और फिल्म फेल हो गई थी. अब जोया अख्तर ने ‘द आर्चीज’ की असफलता पर बात की है.

फिल्म के फेल होने के बाद खुशी, सुहाना, अगस्त्य नंदा इन सभी को स्टारकिड कहकर ऑडियंस ने काफी ट्रोल किया था. अब जोया अख्तर ने फिल्म के न चलने की जिम्मेदारी खुद ली है और कहा है कि उन बच्चों ने वही किया, जो उन्हें करने को कहा गया.

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर