spot_img
HomelatestMumbai : नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स

Mumbai : नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच सेंसेक्स

Mumbai : Sensex amid negative global signals

निफ्टी में शुरुआती कारोबार में गिरावट
मुंबई: (Mumbai)
वैश्विक बाजारों के कमजोर रुख, वैश्विक बैंकिंग प्रणाली की सेहत को लेकर उपजी चिंताओं और यूरोप तथा अमेरिका में दरों में वृद्धि को लेकर अनिश्चितता के बीच बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट आई।इस दौरान, बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 205.24 अंक यानी 0.36 प्रतिशत टूटकर 57,350.66 अंक पर आ गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 78.45 अंक या 0.46 प्रतिशत के नुकसान के साथ 16,893.70 अंक पर कारोबार कर रहा था।सेंसेक्स में 20 कंपनियों के शेयर जबकि निफ्टी में 30 शेयर नुकसान में थे। निफ्टी और सेंसेक्स में लगातार पांचवे कारोबारी सत्र में गिरावट आई।नकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच हांगकांग और जापान समेत एशिया के बाजारों में बृहस्पतिवार को गिरावट आई। बुधवार को यूरोप के बाजारों को भी घाटा उठाना पड़ा।

सेंसेक्स 0.59 प्रतिशत टूटकर 57,555.90 अंक पर बंद
पिछले कारोबारी सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 344.29 अंक यानी 0.59 प्रतिशत टूटकर 57,555.90 अंक पर बंद हुआ था। इसी तरह, एनएसई निफ्टी 71.15 अंक यानी 0.42 प्रतिशत की गिरावट के साथ 16,972.15 पर बंद हुआ था।शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 1,271.25 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर