spot_img
Homecrime newsMumbai : मुंबई एयरपोर्ट परिसर के कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव...

Mumbai : मुंबई एयरपोर्ट परिसर के कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी

मुंबई : (Mumbai) मुंबई एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 (Terminal 2 of Mumbai Airport) पर स्थित शौचालय के पास कूड़ेदान में एक नवजात शिशु का शव मिलने से यात्रियों और एयरपोर्ट कर्मचारियों में सनसनी फैल गई है। सहार पुलिस स्टेशन की टीम ने नवजात शिशु का शव बरामद कर कुपर अस्पताल में भेज दिया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सहार पुलिस स्टेशन के एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को बताया कि मुंबई एयरपोर्ट पर टर्मिनल 2 के पास सफाईकर्मी मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे साफ सफाई कर रहे थे। उसी समय सफाईकर्मियों ने शौचालय के पास कूड़ेदान में नवजात शिशु का शव देखा। इसी जानकारी एयरपोर्ट प्रशासन ने सहार पुलिस स्टेशन को दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव बरामद कर कूपर अस्पताल में भेज दिया। सहार पुलिस स्टेशन की टीम बच्चे के परिवार या उससे जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर