
मुंबई : (Mumbai) अकोला जिले के रतनलाल प्लांट क्षेत्र में स्थित जिला परिषद उर्दू माध्यमिक विद्यालय परिसर के मैदान में रविवार को सुबह चार नवजात शिशु मिलने से सनसनी फैल गई है। यह सभी शिशु चार-पांच महीने के हैं। इन सभी शिशुओं को आकोला जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले की छानबीन रामदास पेठ पुलिस स्टेशन की टीम कर रही है।
पुलिस के अनुसार रविवार को अकोला शहर के रतनलाल प्लांट क्षेत्र में स्थित जिला परिषद के उर्दू माध्यमिक विद्यालय (जेडपी स्कूल) के मैदान में बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इन बच्चों ने आज सुबह दस बजे के आस-पास मैदान के एक कोने में 4 से 5 महीने के चार नवजात शिशुओं को देखा और तत्काल इसकी जानकारी रामदास पुलिस स्टेशन को दी। इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पुलिस ने पंचनामा कर नवजात शिशुओं को अकोला के सरकारी अस्पताल भेज दिया। इस मामले की गहन छानबीन पुलिस कर रही है।