मुंबई : (Mumbai) सिंधुदूर्ग जिले में स्थित राजकोट किले में स्थापित छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा बनाने वाले मूर्तिकार जयदीप आप्टे (Sculptor Jaydeep Apte) को पुलिस की टीम ने बुधवार रात को कल्याण से गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सुबह मालवण पुलिस स्टेशन की टीम जयदीप आप्टे को लेकर मालवण पहुंची है और आरोपित को कोर्ट में पेश करने की तैयारी कर रही है।
राजकोट किले में स्थापित शिवाजी महाराज की प्रतिमा 26 अगस्त को ढह गई थी। इस प्रतिमा का निर्माण कल्याण के मूर्तिकार जयदीप आप्टे ने किया था। जयदीप आप्टे पर शिवाजी महाराज की मूर्ति में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप है। शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने के बाद से जयदीप आप्टे फरार हो गए थे।उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस की पांच टीमें जगह-जगह छापेमारी कर रही थीं। पुलिस उपायुक्त सचिन गुंजाल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जयदीप आप्टे को बुधवार रात को कल्याण में उनके आवास से गिरफ्तार किया। इसके बाद पुलिस टीम तत्काल जयदीप को लेकर मालवण के लिए रवाना हो गई थी।