spot_img
Homebusiness-mrBUSINESSMumbai : सैनस्‍टार लिमिटेड का शेयर 15 फीसदी उछलकर 109 रुपये पर...

Mumbai : सैनस्‍टार लिमिटेड का शेयर 15 फीसदी उछलकर 109 रुपये पर सूचीबद्ध

कंपनी के आईपीओ के लिए मूल्य का दायरा 90 से 95 रुपये प्रति शेयर
मुंबई : (Mumbai)
प्लांट बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी सैनस्टार लिमिटेड (Plant based special product manufacturing company Sanstar Limited) का शेयर अपने निर्गम मूल्‍य 95 रुपये से करीब 15 फीसदी की उछाल के साथ शुक्रवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध हुआ है। कंपनी ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए मूल्य दायरा 90 से 95 रुपये प्रति शेयर तय किया था। इस इश्यू के जरिए कंपनी 510.15 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है।

कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर इश्यू प्राइस से 14.73 फीसदी ऊपर 109 रुपये रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) पर कंपनी का शेयर 12 फीसदी के ऊपर 106.40 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ है। इसका आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का प्राइस बैंड 95 रुपये था। कंपनी का आईपीओ निवेशकों के निवेश के लिए 19 जुलाई से 23 जुलाई तक खुला था।

शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 12 फीसदी की बढ़त के साथ 106.40 रुपये पर कारोबार शुरू किया, जो बाद में 33.15 फीसदी की बढ़त के साथ 126.50 रुपये पर पहुंच गया। एनएसई पर इसने 14.73 फीसदी की बढ़त के साथ 109 रुपये पर कारोबार शुरू किया। कंपनी को इस निर्गम के आखिरी दिन मंगलवार को 82.99 गुना अभिदान मिला था।

उल्‍लेखनीय है कि महाराष्ट्र के धुले और गुजरात के कच्छ में स्थित अपनी दो विनिर्माण सुविधाओं के माध्यम से सैनस्टार की स्थापित क्षमता 1,100 टन रोजाना है। कंपनी भारत में खाद्य, पशु पोषण और औद्योगिक इस्तेमाल के लिए प्लांड बेस्ड स्पेशल प्रोडक्ट बनाती है। इसके प्रोडक्‍ट्स एशिया, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया, और मध्य पूर्व अफ्रीका समेत 45 से ज्‍यादा देशों में निर्यात किए जाते हैं। इन सामग्रियों के निर्यात से कंपनी को 30 फीसदी से अधिक राजस्व प्राप्ति होती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर