Mumbai : बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म ”किसी का भाई किसी की जान” इन दिनों चर्चा में है। फिल्म ईद के मौके पर रिलीज हुई है। इसी बीच सलमान खान ने अपने फैंस को एक फोटो पोस्ट कर उन्हें ईद विश किया है। इस फोटो को देखने के बाद सलमान के फैंस में खुशी का माहौल देखा जा सकता है।सलमान खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। सलमान ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर अपने फैंस को ईद की मुबारकबाद दी। इसके साथ ही उन्होंने एक फोटो भी शेयर किया है। इस फोटो में सलमान खान के साथ अभिनेता आमिर खान नजर आ रहे हैं। दोनों को साथ देखकर फैंस काफी खुश हैं।
बता दें कि आमिर खान सलमान के घर ईद की दावत में शामिल हुए। उन्होंने इस मौके की एक खूबसूरत फोटो पोस्ट की है। इस बार सलमान ने ब्लैक शर्ट पहनी है। आमिर ने ब्लू टी-शर्ट पहनी हुई है। इस फोटो में दोनों के चेहरे पर खुशी साफ देखी जा सकती है।सलमान ने यह फोटो शेयर कर कैप्शन देते हुए लिखा, ”चांद मुबारक”। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।



