Mumbai : काजोल-ट्विंकल के शो में सलमान-आमिर की एंट्री

0
46

मुंबई : (Mumbai) काजोल और ट्विंकल खन्ना का टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ (Too Much with Kajol and Twinkle’) लंबे समय से सुर्खियों में है और दर्शक इसके लॉन्च का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह शो अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम (The show will stream on Amazon Prime Video) होगा, हालांकि इसकी रिलीज़ डेट अभी घोषित नहीं की गई है। बनिजेय एशिया के बैनर तले बन (the banner of Banijay Asia) रहे इस शो में अब चर्चा है कि आमिर खान और सलमान खान विशेष मेहमान के रूप में नजर आ सकते हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ के पहले एपिसोड में आमिर खान और सलमान खान (Aamir Khan and Salman Khan) एक साथ मेहमान बनकर नजर आ सकते हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ने मुंबई में अपनी शूटिंग पूरी कर ली है, जिसके बाद फैन्स लंबे अरसे बाद उन्हें एक साथ स्क्रीन पर देखने के लिए उत्साहित हैं। वहीं खबर है कि शाहरुख खान और अक्षय कुमार ने भी इस शो में शामिल होने के लिए हामी भर दी है।

काजोल और ट्विंकल का टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ फिल्म जगत की नामी हस्तियों को एक मंच पर लाने वाला है, जहां वे दोनों मेजबानों संग रोचक और बेबाक बातचीत करेंगे। शो में जहां ग्लैमर का तड़का देखने को मिलेगा। मेहमान अपनी निजी जिंदगी के अनसुने किस्से और करियर से जुड़े अनुभव भी शेयर करेंगे। गौरतलब है कि इस शो का पोस्टर पहले ही जारी किया जा चुका है।