
मुंबई: (Mumbai) वैश्विक और घरेलू शेयर बाजारों में नकारात्मक रुख तथा विदेशी पूंजी की निकासी जारी रहने के चलते रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट के साथ 82.75 रुपये के स्तर पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया डॉलर के मुकाबले कमजोर होकर 82.77 पर खुला और फिर 82.80 से 82.71 के दायरे में कारोबार कर रहा था।बाद में रुपया पिछले बंद के मुकाबले 10 पैसे की गिरावट दर्ज करते हुए 82.75 पर आ गया। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 82.65 पर बंद हुआ था। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.10 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.54 पर आ गया।