
इंडिया ग्राउंड रिपोर्ट डेस्क
मुंबई:(Mumbai) विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा की मजबूती और घरेलू शेयर बाजार (domestic equity market.) में सुस्ती के बीच रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 37 पैसे टूटकर 81.63 पर आ गया।
(ये भी पढे -Mumbai: वैश्विक बाजारों में कमजोरी के बीच सेंसेक्स, निफ्टी में गिरावट)
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार (Interbank forex market) में रुपया डॉलर के मुकाबले 81.62 पर खुला, और फिर गिरावट के साथ 81.63 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 37 पैसे की कमजोरी दर्शाता है। रुपया बुधवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 35 पैसे लुढ़ककर 81.26 पर बंद हुआ था।
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.26 प्रतिशत बढ़कर 106.55 पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.03 प्रतिशत नुकसान के साथ 91.90 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।


