spot_img
HomelatestMumbai : विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष को निलंबित करने की मांग...

Mumbai : विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष को निलंबित करने की मांग पर सत्तापक्ष आक्रामक

मुंबई : विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे को निलंबित करने की मांग पर सत्तापक्ष के विधायकों ने मंगलवार को विधानभवन की सीढ़ियों पर जोरदार प्रदर्शन किया। भाजपा नेता गिरीश महाजन ने कहा कि शिवसेना (यूबीटी) के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को भी इस विषय पर विशेष ध्यान देना चाहिए। अंबादास दानवे आज भी अपनी भूमिका पर अडिग दिखे। उन्होंने इस मुद्दे पर माफी मांगने से इंकार कर दिया है।

लोकसभा में सोमवार को राहुल गांधी के दिए गए बयानों का विरोध करने के लिए भाजपा सदस्य प्रसाद लाड विधान परिषद में प्रस्ताव लाना चाहते थे। इसी मुद्दे का विरोध नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे ने किया। इसके बाद प्रसाद लाड और दानवे के बीच जोरदार नोंक-झोंक हुई और सभापति नीलम गोरहे ने विधान परिषद का कामकाज स्थगित कर दिया। आज विधानपरिषद की नियमित कामकाज शुरू होने पर भाजपा विधायक प्रवीण दरेकर ने कहा कि जब तक अंबादास दानवे पर कार्रवाई नहीं हो जाती, तब तक वे सदन का कामकाज चलने नहीं देंगे। सभापति नीलम गोरहे ने कहा कि वे खुद इस संबंध में निर्णय देंगे, लेकिन सत्तापक्ष के विधायकों ने हंगामा करना शुरू कर दिया, इसलिए सभापति ने सदन को एक घंटे के लिए स्थगित कर दिया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर