
5 साल पहले बना एक्सीलेटर अब नए रेलवे ओवर ब्रिज के कारण होगा ध्वस्त
मुंबई : मध्य रेलवे के गलत फैसले से विद्याविहार स्टेशन पर एक्सीलेटर पर 33 लाख रुपए का खर्च आया है। 5 साल पहले बना यह एक्सीलेटर अब नए रेलवे ओवर ब्रिज के कारण ध्वस्त होने वाला है। इसलिए प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है कि यह खर्च नाले से नीचे चला गया है। मध्य रेलवे से एक आरटीआई के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार, विद्याविहार रेलवे स्टेशन पश्चिम में त्वरक का निर्माण 31 दिसंबर 2016 को किया गया था। इस पर करीब 30 लाख रुपए खर्च किए गए, लेकिन इस एक्सीलेटर को तोड़ने के लिए रेलवे 2 लाख रुपए खर्च करेगा। ज्यादातर समय बंद रहने वाले एक्सीलेटर को लेकर सेंट्रल रेलवे का कहना है कि मशीन के निचले हिस्से में पानी घुसने से एक्सीलेटर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है। इसलिए एक्सीलेटर काम नहीं कर रहा था। पूर्वी हिस्से में जहां 2 नए एक्सीलेटर लगाए जाएंगे, वहीं सूचना का अधिकार कार्यकर्ता ने बताया कि रेलवे ओवर ब्रिज के किनारे एक्सीलेटर में कोई रुकावट नहीं है। इस बीच इस त्वरक की गुणवत्ता शुरू में नहीं रखी गई थी। इसमें प्रस्तावित ओवर ब्रिज पर विचार नहीं किया गया। हालांकि रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण बाधित है, इसलिए एक्सीलेटर को ध्वस्त कर दिया जाएगा। विध्वंस पर 2 लाख खर्च करने का प्रस्ताव है।