Mumbai : ‘एक दीवाने की दीवानियत’ का रोमांटिक गाना ‘दीवानियत’ रिलीज

0
44

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेता हर्षवर्द्धन राणे (Bollywood actor Harshvardhan Rane) पिछले कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को (‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’)लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। अब मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना ‘दीवानियत’ रिलीज कर दिया है, जिसने दर्शकों की बेसब्री और बढ़ा दी है। इस गाने को मशहूर गायक और संगीतकार विशाल मिश्रा ने अपनी जादुई आवाज दी है।

रोमांटिक थ्रिलर जॉनर पर आधारित इस फिल्म में पहली बार उनकी जोड़ी पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन सोनम बाजवा के साथ (queen of the Punjabi film industry, Sonam Bajwa) बनी है। हाल ही में फिल्म का धांसू टीज़र रिलीज़ किया गया था, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया। टीज़र में झलक रहे गहन इमोशन्स, इंटेंस रोमांस और रहस्यपूर्ण दृश्यों ने ऑडियंस को कहानी को लेकर और भी ज्यादा उत्साहित कर दिया। ‘दीवानियत’ में हर्षवर्द्धन और सोनम की केमिस्ट्री बेहद खूबसूरत और नैचुरल दिखाई दे रही है। जहां एक तरफ रोमांस का गहरा रंग है, वहीं दूसरी ओर एक अनकही बेचैनी और जुनून भी गाने की झलकियों में साफ महसूस किया जा सकता है। सोशल मीडिया पर गाने को लेकर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और फैन्स इसे बार-बार सुन रहे हैं।

फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ केवल एक रोमांटिक कहानी नहीं है, बल्कि यह प्यार, जुनून, नफरत और पागलपन का संगम लेकर आ रही है। इसमें रोमांस के साथ-साथ थ्रिलर और ड्रामा का भी बेहतरीन तड़का होगा, जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा। हर्षवर्द्धन राणे को जहां उनकी इंटेंस परफॉर्मेंस और डैशिंग स्क्रीन प्रेज़ेंस के लिए जाना जाता है, वहीं सोनम बाजवा अपनी मासूमियत और ग्लैमरस अंदाज़ से फिल्म में चार चांद लगाती दिखेंगी।

निर्माताओं ने ऐलान किया है कि सीएक दीवाने की ‘दीवानियत’ दिवाली के खास मौके पर यानी 21 अक्टूबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। बॉक्स ऑफिस पर इसका सीधा मुकाबला आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ से होगा (Ayushmann Khurrana and Rashmika Mandanna’s film ‘Thama’ at the box office)। दोनों ही फिल्मों की रिलीज़ एक ही दिन होने के कारण दिवाली का यह वीकेंड दर्शकों के लिए बेहद खास और एंटरटेनिंग साबित होने वाला है।