Mumbai : रेमो डिसूजा ने की नई फिल्म ‘डोंगरी गैंगस्टर पैराडाइज’ की घोषणा

0
132

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड के मशहूर कोरियोग्राफर और फिल्म निर्देशक रेमो डिसूजा (Bollywood choreographer and film director Remo D’Souza) एक बार फिर निर्देशन की कुर्सी पर लौट रहे हैं और इस बार वह लेकर आए हैं एक दमदार विषय, मुंबई अंडरवर्ल्ड। उनकी अगली फिल्म का नाम है ‘डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज’ (Dongri Gangster Paradise) जिसकी आधिकारिक घोषणा हाल ही में की गई है। रेमो की पिछली फिल्म ‘बी हैप्पी’ (Be Happy) में अभिषेक बच्चन मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इस बार निर्देशक एक गहरे, तीखे और सच्चे मुंबई अंडरवर्ल्ड की कहानी को पर्दे पर उतारने के लिए तैयार हैं।

अंडरवर्ल्ड की सच्ची झलक दिखाएगी रेमो की नई फिल्म

रेमो ने सोशल मीडिया पर फिल्म की एक झलक शेयर करते हुए लिखा, “मुंबई अंडरवर्ल्ड फिर से उठ खड़ा हुआ पेश है ‘डोंगरी गैंगस्टर पैराडाइज’, मुंबई के दिल से एक कच्चा, भावनात्मक और विस्फोटक एक्शन ड्रामा।” इस लाइन से ही फिल्म के टोन और इरादे साफ झलकते हैं। पोस्टर और टीजर में दिखाया गया डोंगरी इलाका, उसके गली-कूचों का माहौल और गूंजता हुआ अंडरवर्ल्ड टोन दर्शकों में रोमांच पैदा कर रहा है।

‘डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज’ बनेगी रॉ और इमोशनल एक्शन ड्रामा

फिल्म को लेकर रेमो ने कहा कि यह सिर्फ गैंगस्टरों की कहानी नहीं, बल्कि उन भावनाओं की दास्तान है जो अंधेरे में जन्म लेती हैं, डर, लालच, वफादारी और धोखा। निर्देशक का दावा है कि उन्होंने इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड के उन पहलुओं को दिखाने की कोशिश की है जिन्हें अब तक सिनेमा ने सतही तौर पर ही छुआ है। फिल्म का निर्माण संदीप सिंह कर रहे हैं, जो इससे पहले कई चर्चित फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं। टीजर के रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। प्रशंसकों ने रेमो की इस नई जॉनर में वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि वह ‘डांस और म्यूजिक’ (“dance and music”) से निकलकर अब गंभीर सिनेमा की दुनिया में धमाका करने वाले हैं। रेमो के निर्देशन में इस बार कैमरा डांस फ्लोर से हटकर अपराध और जुनून की दुनिया की ओर बढ़ेगा।

अगले साल सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

‘डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज’ 9 अक्टूबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के कलाकारों की घोषणा फिलहाल गोपनीय रखी गई है, लेकिन अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि रेमो ने इसके लिए कुछ सशक्त और दमदार चेहरों को चुना है। फिल्म के संगीत, सिनेमैटोग्राफी और एक्शन सीक्वेंस को लेकर टीम पहले से ही खास तैयारी में जुटी है। रेमो डिसूजा की यह फिल्म न केवल उनके करियर का नया अध्याय साबित हो सकती है, बल्कि मुंबई अंडरवर्ल्ड पर आधारित सिनेमा को भी एक नई पहचान दे सकती है। उम्मीद की जा रही है कि ‘डोंगरी गैंगस्टर्स पैराडाइज’ भारतीय सिनेमा में एक बार फिर रॉ और रियल अंडरवर्ल्ड ड्रामा का दौर शुरू कर देगी।