मुंबई : (Mumbai) ‘जायसवाल फाउंडेशन’ (‘Jaiswal Foundation’) द्वारा प्रकाशित वार्षिक कैलेंडर 2025 का विमोचन व स्नेह मिलन समारोह सायन-कोलीवाड़ा स्थित हनुमान टेकड़ी मंदिर पर सम्पन्न हुआ। उपस्थित अतिथियों के हाथों 7वें संस्करण का विमोचन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्वजातीय पुरुष एवं महिलाएं मौजूद रहीं।
कार्यक्रम की शुरुआत सहस्त्रबाहु अर्जुन (Sahastrabahu Arjun) की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इस मौके पर संस्था की ओर से 10 जरूरतमंद बच्चों को 5100 रूपये का स्कॉलरशिप चेक प्रदान किया गया। इस दौरान अतिथियों द्वारा समाज और संगठन की मजबूती पर प्रकाश डाला गया।
अध्यक्ष विनोद कलवार (President Vinod Kalwar) ने बताया कि इस मौके पर फाउंडेशन की ओर से विश्व हिंदू परिषद द्वारा संचालित श्री अशोक सिंघल रुग्ण सेवा सदन में ठहरे लगभग 400 से अधिक कैंसर रोगियों व उनकी देखरेख करने वाले लोगों को पौष्टिक भोजन भी कराया गया। कार्यक्रम का संचालन जायसवाल फाउंडेशन के कार्यकारी ट्रस्टी व पत्रकार राजेश जायसवाल ने किया।