spot_img

MUMBAI : गौतम नवलखा की नजरबंदी के लिए रिलीज मेमो जारी किया

मुंबई : मुंबई की एक विशेष अदालत ने शनिवार को एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी गौतम नवलखा की महीने भर के लिए घर में नजरबंदी के वास्ते रिलीज मेमो जारी किया है। इसके बाद नवलखा के शनिवार को नवी मुंबई की तलोजा जेल से बाहर निकलने की संभावना है।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने शनिवार को अपराह्न करीब 2:15 बजे रिलीज मेमो जारी किया।उच्चतम न्यायालय ने एनआईए के आवेदन को खारिज करते हुए शुक्रवार को आदेश दिया था कि नवलखा को हर हाल में 24 घंटे के अंदर घर में नजरबंद किया जाए।जांच एजेंसी ने शनिवार को विशेष अदालत को सामाजिक कार्यकर्ता नवलखा की रिहाई की औपचारिकताओं को पूरा करने के बारे में अनुपालन रिपोर्ट सौंपी, जिसके बाद अदालत ने रिलीज मेमो जारी किया। इसे बाद में जेल अधिकारियों और नवी मुंबई पुलिस आयुक्त को भेजा जाएगा।जेल से रिहाई के बाद नवलखा को नवी मुंबई में उनकी नजरबंदी के लिए चुने गए परिसर में ले जाया जाएगा।

Explore our articles