मुंबई : (Mumbai) हर बार अपनी दमदार अदायगी से किरदारों को जीवंत कर देने वाले मनोज वाजपेयी (Manoj Bajpayee) एक बार फिर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं, लेकिन इस बार सिनेमाघरों में नहीं, बल्कि सीधे आपके घरों में। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ अब रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और इसका प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर किया जाएगा। मनोज वाजपेयी ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक किरदार निभाए हैं, कभी विलेन बनकर डराया, कभी गंभीर पात्रों से दिल छुआ और कभी हल्के-फुल्के कॉमिक अंदाज़ से हंसी बिखेरी। अब वो एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, जो सख्त भी है और संवेदनशील भी। दर्शकों को इस किरदार का लंबे वक्त से इंतजार था, अब इंतजार खत्म हो गया है। ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ का वर्ल्ड प्रीमियर 5 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स पर होगा।
‘इंस्पेक्टर जेंडे’ (‘Inspector Zende’) की कहानी एक ऐसे पुलिस ऑफिसर की है, जो सिस्टम से जूझते हुए अपराध और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी लड़ाई लड़ता है। इस थ्रिलर ड्रामा में न सिर्फ एक्शन होगा, बल्कि इमोशन, इन्वेस्टिगेशन और पॉलिटिक्स का भी जबरदस्त तड़का लगेगा। मनोज के साथ इस फिल्म में जिम सर्भ (Jim Sarbh) भी एक महत्वपूर्ण भूमिका में नजर आएंगे। जिम, जिनके किरदार हमेशा परतदार और चौंकाने वाले होते हैं, इस फिल्म में किस तरह की भूमिका निभा रहे हैं, इसे लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है।
फिल्म का निर्देशन चिन्मय डी मंडलेकर (directed by Chinmay D Mandlekar) ने किया है, जो इससे पहले भी कई प्रभावशाली प्रोजेक्ट्स में अपनी छाप छोड़ चुके हैं। वहीं, फिल्म के निर्माता हैं ओम राउत, जो ‘तान्हाजी’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म से जुड़ चुके हैं।