
मुंबई : (Mumbai) कर्मचारियों के दैनिक कार्यभार से उत्पन्न तनाव को कम करने, मानसिक स्फूर्ति बढ़ाने और कार्यक्षमता में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने के उद्देश्य से महावितरण के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोकेश चंद्र की संकल्पना तथा निदेशक (मानव संसाधन) राजेंद्र पवार के (Mahavitaran Chairman and Managing Director Lokesh Chandra and the guidance of Director (Human Resources) Rajendra Pawar) मार्गदर्शन में वर्ष में दो बार मनोरंजनात्मक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
इसी क्रम में वर्ष 2026 में महावितरण के भांडुप परिमंडल अंतर्गत वाशी मंडल (Vashi division under Mahavitaran’s Bhandup circle) का कार्यक्रम 19 जनवरी को पनवेल स्थित आद्य क्रांतिवीर वासुदेव बलवंत फडके (Adya Krantiveer Vasudev Balwant Phadke Natyagriha in Panvel) नाट्यगृह में तथा ठाणे मंडल का कार्यक्रम 20 जनवरी 2026 को ठाणे मंडल कार्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। ठाणे कार्यक्रम का उद्घाटन कोंकण विभाग के सह-प्रबंध निदेशक दिलीप जगदाले (भा.प्र.से.) ने किया। दोनों कार्यक्रमों की अध्यक्षता भांडुप परिमंडल के मुख्य अभियंता संजय पाटील ने की। बड़ी संख्या में विद्युत अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे।
ठाणे में “आनंदोत्सव 2026”

20 जनवरी को आयोजित “आनंदोत्सव 2026” (Anandotsav 2026) में विविध सांस्कृतिक एवं प्रेरक गतिविधियां संपन्न हुईं। उद्घाटन के पश्चात ठाणे नागरी मंडल की प्रशासनिक इमारत का नामकरण “ऊर्जा दीप” किया गया। मेडी असिस्ट इंश्योरेंस कंपनी के अमित गायकवाड़ ने मेडिकल पॉलिसी पर जानकारी दी, जबकि संजीवन म्हात्रे ने “मार्ग सुखाचा” विषय पर जीवन प्रबंधन से जुड़े महत्वपूर्ण सूत्र साझा किए। सामूहिक नृत्य, लघुनाटक ‘कमाल मेरी पत्नी का’ तथा सुनील गावकर एवं उनकी टीम द्वारा प्रस्तुत ‘सुर-तरंग’ संगीत संध्या ने कार्यक्रम को यादगार बनाया।
इस अवसर पर दिलीप जगदाले (Dilip Jagdale)ने कहा कि महावितरण में किया गया कार्य किसानों, विद्यार्थियों और व्यापारियों के जीवन में प्रत्यक्ष प्रगति लाता है। वहीं मुख्य अभियंता संजय पाटील (Chief Engineer Sanjay Patil) ने मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना, सोलर पंप योजना और बळीराजा योजना जैसी जनहितकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए कर्मचारियों से तनावमुक्त एवं जिम्मेदारीपूर्ण कार्यशैली अपनाने का आह्वान किया।
वाशी मंडल कार्यक्रम
19 जनवरी को पनवेल में आयोजित वाशी मंडल कार्यक्रम में डॉ. चिदानंद फालके ने (Dr. Chidanand Phalke) तनावमुक्ति प्रबंधन पर मार्गदर्शन किया। अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने नृत्य, गीत एवं प्राचीन संत परंपरा पर आधारित थीम परफॉर्मेंस प्रस्तुत कर सांस्कृतिक एकता का परिचय दिया। इन कार्यक्रमों की सफलता में अधीक्षक अभियंता दीपक पाटील (वाशी), माणिक राठोड (ठाणे), (Deepak Patil (Vashi) and Manik Rathod (Thane)) सभी कार्यकारी अभियंता, उनकी टीमें तथा मानव संसाधन विभाग का विशेष योगदान रहा।


