MUMBAI : विशेषाधिकार हनन नोटिस पर राउत का जवाब संतोषजनक नहीं: महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति

0
92
MUMBAI : Raut's reply on breach of privilege notice not satisfactory: Deputy Chairperson of Maharashtra Legislative Council

मुंबई: (MUMBAI) महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति नीलम गोरहे ने विशेषाधिकार हनन नोटिस पर शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता एवं राज्यसभा के सदस्य संजय राउत के जवाब को ‘‘असंतोषजनक’’ करार देने के बाद इसे शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के पास भेज दिया।
उपराष्ट्रपति धनखड़ राज्यसभा के पदेन सभापति हैं।विधान मंडल को ‘चोर मंडल’ कहने के लिए राउत के खिलाफ पिछले महीने विशेषाधिकार हनन नोटिस जारी किया गया था।गोरहे ने विधान परिषद में कहा कि राउत ने अपने जवाब में सदन की विशेषाधिकार समिति की रचना, इसकी निष्पक्षता और कामकाज पर सवाल उठाए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्यसभा के वरिष्ठ सदस्य होने के नाते यह अपेक्षा नहीं की जाती कि वह (राउत) विशेषाधिकार समिति के कामकाज पर सवाल उठाएं, इसलिए मैं उनके जवाब से पूरी तरह सहमत नहीं हूं और मुझे यह संतोषजनक नहीं लगा। इसी कारण से मैं विशेषाधिकार हनन नोटिस को उचित कार्रवाई के लिए राज्यसभा के सभापति और उपसभापति को भेज रही हूं।’’