Mumbai : रावसाहेब दानवे ने मविआ कार्यकर्ताओं से सावधान रहने की अपील की

0
147

मुंबई : (Mumbai) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व रेल राज्यमंत्री रावसाहेब पाटिल दानवे (Senior BJP leader and former Minister of State for Railways Raosaheb Patil Danve) ने शनिवार को प्रदेश के नागरिकों से महाविकास आघाड़ी (मविआ) के कार्यकर्ताओं से सावधान रहने की अपील की है। रावसाहेब दानवे ने कहा कि लाडली बहन योजना का फार्म किसी भी कीमत पर मविआ कार्यकर्ताओं को न सौंपें, उनकी नीयत सही नहीं है, वे इस योजना काेजनता तक नहीं पहुंचने देंगे।

रावसाहेब दानवे ने शनिवार को मुंबई में पत्रकारों को बताया कि मविआ कार्यकर्ताओं के पास अगर लाडली बहन योजना का फार्म पहुंचा तो वे उसे बर्बाद कर सकते हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की है कि लाडली बहन योजना का फार्म सीधे संबंधित कार्यालय में जमा करवाएं, जिससे उन्हें इस योजना का लाभ मिल सके।

रावसाहेब दानवे ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं की 18 और 19 जुलाई को हुई दो दिवसीय बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव एक साथ मिलकर महागठबंधन के तौर पर लड़ने पर चर्चा हुई। इस बैठक में विधानसभा की सभी 288 सीटों पर चर्चा हुई है और बाद में सीटों का बंटवारा कर लिया जाएगा।

रावसाहेब दानवे ने मविआ नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि मविआ में तीनों प्रमुख घटक दलों के नेता अपनी-अपनी पार्टी के नेताओं को भावी मुख्यमंत्री बता रहे हैं। ऐसा लगता है कि सभी को मुख्यमंत्री बनने की जल्दी है और जनता गठबंधन में टूट देख चुकी है। गठबंधन में ये नाकामी कोई हाल की बात नहीं है बल्कि माविआ में सांगली की सीट को लेकर जो विवाद हुआ था, वो लोकसभा के दौरान देखा जा चुका है। इसलिए राज्य जनता का मविआ पर विश्वास नहीं रह गया है। भाजपा नीत एनडीए सरकार जनहित के लिए कड़ी मेहनत कर रही है और विधानमंडल सत्र में किसानों के बिजली बिल माफ करने, प्रिय बहन, किसानों के नुकसान का मुआवजा आदि जैसे कई लोक कल्याणकारी निर्णय लिए गए। भाजपा सहित एनडीए के सहयोगी दलों के कार्यकर्ताओं को राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाना चाहिए।