spot_img
Homecinema galiMumbai : रानी मुखर्जी की फिल्म 'मर्दानी-3' का हुआ ऐलान

Mumbai : रानी मुखर्जी की फिल्म ‘मर्दानी-3’ का हुआ ऐलान

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी (Bollywood actress Rani Mukerji) अपनी विविध भूमिकाओं के लिए जानी जाती हैं। रानी मुखर्जी 2014 में फिल्म ‘मर्दानी’ में पुलिस अधिकारी शिवानी रॉय (police officer Shivani Roy) की भूमिका निभाई और अपने अभिनय से दर्शकों को आश्चर्यचकित कर दिया। मर्दानी का पहला भाग 2014 में रिलीज़ हुआ था और 2019 में इसका सीक्वल भी आया। दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रहीं। अब यशराज फिल्म्स ने आधिकारिक तौर पर ‘मर्दानी 3’ की घोषणा कर दी है। रानी मुखर्जी एक बार फिर बहादुर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय की भूमिका में नजर आएंगी। यह फिल्म 2026 में रिलीज होगी।

रानी मुखर्जी ने कहा, “मुझे बहुत खुशी है कि हम अप्रैल 2025 में ‘मर्दानी-3’ की शूटिंग शुरू कर रहे हैं। पुलिस की वर्दी पहनना और ऐसा किरदार निभाना एक विशेष बात है जिसे मैं हमेशा पसंद करती हूं। उनकी भूमिका के साथ फिर से न्याय करने पर गर्व है। यह फिल्म उन सभी पुलिस अधिकारियों को समर्पित है जो हमें सुरक्षित रखने के लिए निस्वार्थ भाव से हर दिन कड़ी मेहनत करते हैं।”

रानी ने कहा, “जब हमने ‘मर्दानी 3’ बनाने के बारे में सोचा, तो हमारा उद्देश्य था कि फिल्म दर्शकों को पहले से अलग अनुभव देगी। हमें उम्मीद है कि दर्शक इस तीसरी किस्त से खुश होंगे। ‘मर्दानी’ काफी पसंद की गई है और इसलिए दर्शकों की उम्मीदों को पूरा करना हमारा कर्तव्य है। ‘मर्दानी-3’ डार्क, घातक और क्रूर होने वाली फिल्म है मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आएगी।”

‘द रेलवे मेन’ फेम आयुष गुप्ता ने ‘मर्दानी-3’ की पटकथा लिखी है। उनकी प्रखर एवं प्रभावी लेखन शैली को विश्व स्तर पर काफी सराहना मिली है। फिल्म का निर्देशन अभिराज मीनावाला करेंगे। अभिराज इससे पहले ‘बैंड बाजा बारात’, ‘गुंडे’, ‘सुल्तान’, ‘जब तक है जान’, ‘टाइगर 3’ जैसी कई फिल्मों में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल वह ‘वॉर 2’ के असिस्टेंट डायरेक्टर हैं और अब उन्हें ‘मर्दानी’ फ्रेंचाइजी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर