“पुलिस स्टेशन में भूत” में जेनेलिया डिसूज़ा भी
मुंबई : (Mumbai) फिल्म सत्या के बाद करीब तीन दशक बाद निर्देशक राम गोपाल वर्मा और अभिनेता मनोज बाजपेयी (director Ram Gopal Varma and actor Manoj Bajpayee) फिर एक साथ नज़र आएंगे। इस बार उनका साथ हॉरर-कॉमेडी फिल्म “पुलिस स्टेशन में भूत” (“Police Station Mein Bhoot”) में हो रहा है। फिल्म में जेनेलिया डिसूज़ा (Genelia D’Souza) भी मुख्य भूमिका निभा रही हैं।
पहला शेड्यूल पूरा हो चुका है और फिल्म डर, व्यंग्य और आरजीवी की विशिष्ट शैली का मेल दिखाती है। कहानी का मूल सवाल है:
“जब हम डरते हैं तो पुलिस स्टेशन भागते हैं — लेकिन जब पुलिस ही डर जाए, तो वो कहां भागेगी?”
निर्देशक राम गोपाल वर्मा (Director Ram Gopal Varma) ने कहा कि “सत्या के बाद मनोज के साथ काम करना नॉस्टैल्जिक और रोमांचक है। पुलिस स्टेशन शक्ति का प्रतीक है और जब वहीं डर घर कर ले, तो कहानी और भी प्रभावी हो जाती है। मनोज की तीव्रता और जेनेलिया की मासूमियत इस फिल्म को खास बनाएगी।”
दो दिग्गजों की यह वापसी और अनोखा कॉन्सेप्ट “पुलिस स्टेशन में भूत” को साल की चर्चित फिल्मों में शामिल कर रहा है।