मुंबई : (Mumbai) अभिनेत्री ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस पोस्ट में रकुल ने लिखा, “हर कोई हमेशा अपने कम्फर्ट जोन को लेकर अच्छा महसूस करता है, लेकिन कम्फर्ट जोन हमें कभी आगे नहीं बढ़ने देता।” अभिनेत्री ने आगे कहा, “आपका कम्फर्ट जोन ही आपका दुश्मन है। इसकी वजह से आप कभी आगे नहीं बढ़ सकते।”
रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) अक्सर चर्चा में रहती हैं, चाहे वो उनकी फिल्मों, फिटनेस रूटीन, फैशन सेंस, या फिर उनके व्यक्तिगत जीवन से जुड़ी खबरें हों। इसके अलावा वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, जिससे वो अपने फैंस के साथ लगातार जुड़ी रहती हैं। फिलहाल रकुल प्रीत सिंह अपनी आगामी फिल्म ‘कबीर सिंह’ में व्यस्त हैं। फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के कारण सुर्खियों में आई हैं। रकुल के साथ इस फिल्म में अभिनेता अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर सहित कई दमदार स्टार कलाकार नजर आएंगे।
इस बीच दर्शक फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ कॉमेडी और ड्रामा से भरपूर है। फिल्म का निर्माण जैकी भगनानी और वासु भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने किया है। यह फिल्म 21 फरवरी को पूरे भारत में रिलीज होगी।