Mumbai : सिनेमा हॉल में छाया रजनीकांत का जादू, रिलीज के छठे दिन 9.50 करोड़ रुपये की कमाई

0
144

मुंबई : (Mumbai) सुपरस्टार रजनीकांत (Superstar Rajinikanth’s) की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर सिनेमाघरों में उतरी थी और रिलीज के पहले ही दिन से बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। अब फिल्म की छठे दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जो इसकी सफलता की गवाही दे रहे हैं।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग पोर्टल सैकनिल्क (box office tracking portal Saccanilk) की रिपोर्ट के अनुसार रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी पहले मंगलवार को लगभग 9.50 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़कर 216 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि फिल्म ने पहले दिन ही 65 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग की थी। करीब 400 करोड़ रुपये के भव्य बजट में बनी इस फिल्म की टक्कर फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर ‘वॉर 2’ (War 2′ at the box office) जैसी बड़ी फिल्म से हो रही है।

‘कुली’ का निर्देशन मशहूर फिल्ममेकर लोकेश कनगराज (filmmaker Lokesh Kanagaraj) ने किया है, जिन्हें ‘लियो’ और ‘मास्टर’ जैसी हिट फिल्मों के लिए जाना जाता है। यह फिल्म पहली बार रजनीकांत और लोकेश कनगराज की जोड़ी लेकर आई है। इसमें रजनीकांत ने देवा का दमदार किरदार निभाया है। थलाइवा का जबरदस्त एक्शन और स्टाइल दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है और फैंस एक बार फिर उनके दीवाने हो गए हैं। फिल्म की स्टारकास्ट भी बेहद खास है, इसमें नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, आमिर खान, सत्यराज और रचिता राम जैसे बड़े कलाकार महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं।