
मुंबई: (Mumbai) रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर और पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन के बीच चलने वाली विशेष ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का फैसला किया है।
04152 सुपरफास्ट स्पेशल को प्रत्येक शनिवार को 3 दिसंबर 2022 से बढ़ाकर 1 अप्रैल 2023 (18 राउंड) करने का निर्णय लिया गया है। 04151 सुपरफास्ट विशेष को प्रत्येक शुक्रवार को 2 दिसंबर 2022 से 31 मार्च 2023 (18 फेरे) तक चलाने का निर्णय लिया गया है।
वहीं 04151/04152 विशेष ट्रेनों के समय, संरचना और स्टॉप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
पुणे-विरांगना लक्ष्मीबाई जंक्शन स्पेशल ट्रेनः
01921 स्पेशल डीटी को प्रत्येक गुरुवार को 17 नवंबर 2022 से बढ़ाकर 30 मार्च 2022 (20 राउंड) करने का निर्णय लिया गया है। 01922 स्पेशल डीटी को प्रत्येक बुधवार को 16 नवंबर 2022 से बढ़ाकर 29 मार्च 2023 (20 राउंड) करने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संरचना – एक द्वितीय वातानुकूलित, 5 तृतीय वातानुकूलित, 5 शयनयान, 2 गार्ड की ब्रेक वैन सहित 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी है। 01921/01922 विशेष ट्रेनों के समय और स्टॉप में कोई बदलाव नहीं किया गया है।