spot_img
HomeentertainmentMumbai : परिणीति चोपड़ा के लिए राघव चड्ढा ने लिखा पोस्ट, हुआ...

Mumbai : परिणीति चोपड़ा के लिए राघव चड्ढा ने लिखा पोस्ट, हुआ वायरल

मुंबई : (Mumbai) बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने हाल ही में सगाई की है। परिणीति और राघव की सगाई में फिल्म जगत और कई राजनीतिक हस्तियों ने भी शिरकत की थी। इस सगाई समारोह की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं।

राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सगाई की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए राघव चड्ढा ने परिणीति के लिए खास पोस्ट लिखा है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, “एक दिन, यह खूबसूरत लड़की मेरी जिंदगी में आई और अपनी रंगीन मुस्कान से मेरी जिंदगी रोशन कर दी। हमारी सगाई एक खुशी का समारोह था। हंसी, आंसू और डांस ने परिवार को करीब ला दिया। एक पंजाबी की तरह।”परिणीति चोपड़ा के लिए राघव चड्ढा का यह खास पोस्ट इस समय ट्रेंड कर रहा है। इस पोस्ट पर परिणीति और राघव के फैंस ने भी कमेंट किया है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर