spot_img
HomeentertainmentMumbai : फिल्म 'आदिपुरुष' का प्रमोशन, एक्टर प्रभास ने किए तिरुपति बालाजी...

Mumbai : फिल्म ‘आदिपुरुष’ का प्रमोशन, एक्टर प्रभास ने किए तिरुपति बालाजी के दर्शन

मुंबई : (Mumbai) इन दिनों बाहुबली एक्टर प्रभास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। ओम राउत द्वारा निर्देशित यह फिल्म 16 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले पूरी टीम इसके प्रमोशन में लगी हुई है। हाल ही में इसी प्रमोशन के दौरान कृति सेनन पंचवटी स्थित सीता माता मंदिर में आरती करती नजर आईं। ऐसे में अब प्रभास तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंच गए हैं। प्रभास की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

सफेद कुर्ता और लाल दुपट्टा पहने प्रभास की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। प्रभास ने ट्वीट में लिखा, “आदिपुरुष के इवेंट से पहले आज सुबह तिरुमाला में श्री वेंकटेश्वर स्वामी की सुप्रभात सेवा में हिस्सा लिया।” फिल्म का प्री-रिलीज़ इवेंट आज 6 जून शाम को तिरुपति में आयोजित किया जाएगा। अभिनेता प्रभास ने आज सुबह तिरुपति बालाजी का आशीर्वाद लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चिन्ना जैर स्वामी होंगे। इस कार्यक्रम में फिल्म का ट्रेलर दिखाया जाएगा और सोशल मीडिया पर इसका लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर फैंस काफी उत्सुक हैं। इस फिल्म में अभिनेता प्रभास मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में प्रभास ने राम का और कृति सेनन ने सीता का रोल प्ले किया है। सैफ अली खान ने ‘रावण’ की भूमिका निभाई है और देवदत्त नाग ‘हनुमान’ के किरदार में हैं। इस फिल्म में सनी सिंह ने लक्ष्मण की भूमिका निभाई है।

‘आदिपुरुष’ फिल्म रामायण का एक आधुनिक संस्करण होने जा रही है। फिल्म ‘आदिपुरुष’ का बजट करीब 500 करोड़ रुपये है। यह 5 भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में 16 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर