Mumbai : 947 मनपा स्कूलों में ‘प्रोजेक्ट उत्थान’

0
20

मुंबई : (Mumbai) मुंबई महानगरपालिका (Mumbai Municipal Corporation) ने अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन के साझे में ‘प्रोजेक्ट उत्थान’ (‘Project Utthan’) लागू करने का फैसला किया है. इस प्रोजेक्ट का दायरा बढ़ाते हुए इसे 947 मनपा स्कूलों में लागू करने का निर्णय लिया गया है। इससे 1.5 लाख छात्रों फायदा मिलेगा।

प्रोजेक्ट से संबंधित लाइसेंस प्रमाणपत्र सोमवार को मनपा मुख्यालय में संस्थाओं के बीच स्थानांतरित किए गए। इस अवसर पर बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी (Senior officials including BMC Commissioner Bhushan Gagrani), अदानी समूह की प्रबंध निदेशक प्राची जांभेकर, सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इसे शिक्षा-केंद्रित सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत 2021 से क्रियान्वित किया जा रहा है. मनपा के शिक्षा विभाग ने जनवरी-अप्रैल 2025 में कक्षा 2 के सभी 31 हजार विद्यार्थियों के साथ एक पायलट प्रोजेक्ट लागू किया था। इससे शिक्षा स्तर में उल्लेखनीय प्रगति देखी गई थी। इस परियोजना को अब 2025-26 से 2027-28 तक तीन शैक्षणिक सत्रों और कक्षा 1 से 4 तक के सभी छात्रों के लिए बढ़ा दिया गया है। यह देश में इतने बड़े पैमाने पर क्रियान्वित की जा रही परियोजनाओं में से एक है।

प्रोजेक्ट के तहत मनपा स्कूलों में कुल 316 प्रशिक्षित उत्थान सहायक महिलाएं नियुक्त की जाएंगी, जो शिक्षकों की सहायता करेंगी। उन विद्यार्थियों को शिक्षा की मुख्यधारा में लाने में सहायता करेंगी जो नियमित रूप से स्कूल नहीं जाते, शिक्षा में अधिक रुचि नहीं रखते या जिनका बौद्धिक स्तर कम है। इसमें छात्रों का दैनिक मूल्यांकन, अध्ययन आदि भी शामिल होंगे। कक्षा दसवीं के छात्रों को उनकी गुणात्मक प्रगति सुनिश्चित करने के लिए अभ्यास सामग्री प्रदान की जाएगी। अदाणी इलेक्ट्रिसिटी और अदाणी फाउंडेशन (Adani Electricity and Adani Foundation) खर्च का वहन करेगा. मनपा का शिक्षा विभाग इस प्रोजेक्ट के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।