spot_img
HomelatestMUMBAI : केईएम में मरीजों की समस्याओं का समाधान होगा

MUMBAI : केईएम में मरीजों की समस्याओं का समाधान होगा

शिव आरोग्य सेना ने की गणमान्य लोगों से मुलाकात

दोपहर संवाददाता
मुंबई : मनपा के परेल स्थित केईएम अस्पताल में मुंबई सहित देश भर से मरीज आते हैं, जो बेहद किफायती दरों पर अत्याधुनिक इलाज मुहैया कराता है। हालांकि, शिव आरोग्य सेना के महाराष्ट्र राज्य समन्वयक जितेंद्र सकपाल के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मांग की कि हजारों रोगियों और उनके रिश्तेदारों की समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाना चाहिए और उन्हें राहत दी जानी चाहिए। ऐसी मांग डीन डॉ संगीता रावत को किया। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि मरीजों और कर्मचारियों से जुड़ी सभी समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा।शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के अध्यक्ष शिव आरोग्य सेना डॉ. शुभा राउल, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. किशोर थानेकर के निर्देश पर शिव आरोग्य सेना के महाराष्ट्र राज्य समन्वयक जितेंद्र सकपाल ने संगठन के पदाधिकारियों के साथ केईएम अस्पताल के संस्थापक से मुलाकात की।
डीन डॉ संगीता रावत व सीनियर एएमओ डॉ. प्रवीण बांगर से मुलाकात की
डीन डॉ संगीता रावत व सीनियर एएमओ डॉ. प्रवीण बांगर से मुलाकात की। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल ने एमआरआई व सिटी स्कैन मशीन, सर्जरी के लिए समय से पहले डेट नहीं मिलने, ब्लड बैंक में दिक्कत, प्रशिक्षु डॉक्टरों व स्टाफ के व्यवहार को लेकर मरीजों को हो रही शिकायतों व समस्याओं पर ठोस कार्रवाई करने की मांग की। अस्पताल में एक ही सोनोग्राफी मशीन है। इस मौके पर संस्था के पैरामेडिकल विभाग के महाराष्ट्र अध्यक्ष डॉ. गौरी कोठारे, पूर्व पार्षद ज्योति भोंसले, डॉ. नार्थ ईस्ट मुंबई के डॉक्टर्स सेल के अध्यक्ष हैं शरीवा रणदिवे, अमोल वंजारे, सुप्रिया थोंबारे-पटने, शिवाजी झोरे, विनायक कांसकर, मयूर वताबले, सिद्धेश मोहिरे, पैरामेडिक प्रदीप मोगरे, राजा जगदे, लितेश केरकर, साक्षात म्हात्रे, किशोर भिलारे, मोहम्मद शेख आदि मौजूद थे।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर