spot_img
HomelatestMumbai : भारी बारिश की आशंका के चलते प्रधानमंत्री मोदी का आज...

Mumbai : भारी बारिश की आशंका के चलते प्रधानमंत्री मोदी का आज का पुणे दौरा रद्द

मुंबई : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार को पुणे का दौरा भारी बारिश की आशंका के चलते रद्द कर दिया गया। नरेन्द्र मोदी यहां एक सार्वजनिक

सभा को संबोधित करने वाले थे। मोदी के अगले दौरे की नई तारीख की घोषणा जल्द ही होने की संभावना है।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुरुवार शाम को पुणे के एसडब्ल्यू कॉलेज मैदान पर एक सार्वजनिक सभा संबोधित करने वाले थे, लेकिन पुणे में पिछले तीन दिन से लगातार हो रही तेज बारिश से पूरे मैदान और सभा भवन में भी पानी भर गया है। पुणे नगर निगम और जिला प्रशासन जमीन को सूखाने और निकालने का प्रयास कर रहा है।

इसी बीच मौसम विभाग ने गुरुवार काे मुंबई व पुणे सहित कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसी वजह से आयोजकों ने मोदी के पुणे दौरे को रद्द करने का निर्णय लिया है। पूर्व कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार शाम को डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट तक भूमिगत लाइन का उद्घाटन और मेट्रो परियोजना के स्वारगेट से कटरा तक की लाइन का भूमि पूजन करने वाले थे। इसके अलावा मोदी काे यहां बारह परियोजनाओं का उद्घाटन और भूमिपूजन करना भी था। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पुणे दौरे की पूरी तैयारी पुणे के संरक्षक मंत्री अजीत पवार की देखरेख में हाे रही थी।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर