spot_img
HomelatestMumbai : मराठा समाज को एकजुट करने की तैयारी, जून में मराठाओं...

Mumbai : मराठा समाज को एकजुट करने की तैयारी, जून में मराठाओं की होगी बड़ी सभा

बीड़ जिले के नारायण गढ़ में होने वाली सभा में बड़ी संख्या में इकट्ठा होंगे मराठा
मनोज जारांगे का राजनीति में जाने से इनकार, सभा की तैयारी करने का निर्देश
मुंबई : (Mumbai)
मराठा समाज (Maratha community) की ओर से जून महीने में बीड़ जिले के नारायण गढ़ में 900 एकड़ जमीन पर मराठाओं की बड़ी सभा किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस सभा में बड़ी संख्या में मराठाओं के इकट्ठा होने की संभावना है। इस सभा की तैयारी का निर्देश मराठा नेता मनोज जारांगे ने मराठा समाज को दिया है।

मनोज जारांगे ने कहा कि उनका राजनीति में कोई इरादा नहीं है, लेकिन मराठा समाज को यह ध्यान देना चाहिए कि उनका भला कौन कर सकता है। उन्होंने बीड़ जिले में जून महीने में होने वाली सभा की तैयारी का निर्देश दिया है। सभा स्थल से हर 100 मीटर की दूरी पर रोशनी का इंतजाम, हर 100 मीटर पर पानी की टंकी और 100 मीटर पर फूड स्टॉल का इंतजाम किया जाएगा। इतना ही नहीं, हर सौ मीटर पर एक अस्पताल होगा। सभा स्थल पर 500 बिस्तरों वाला अस्थायी आईसीयू अस्पताल होगा, ताकि मराठा भाइयों को सभा स्थल पर स्वास्थ्य सेवा मिल सके। सभा में आने वाले मराठाओं के वाहनों की पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी।

सभा की तैयारियों को लेकर जालना जिले में मनोज जारांगे ने शनिवार को मराठा नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में मनोज जारांगे ने मराठा समाज की ओर से लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार उतारने के निर्णय को वापस लेने का ऐलान किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर