MUMBAI : पूंजी बाजार में हजारों रोजगार की संभावना

0
254

मुंबई : मुंबई में शेयर बाजार के जाने-माने प्रशिक्षक पुनीत बरेजा ने आइजीआर व दोपहर के संपादक अरुण लाल से चर्चा करते हुए कहा कि शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव तो आता रहता है। इससे डरने की जरूरत नहीं है। अगर आप ध्यान से अध्ययन करके अच्छी कंपनियों में लंबे समय के लिए निवेश करते हैं, तो निश्चित रूप से लाभ कमाया जा सकता है।
उन्होंने अरुण लाल से देश व बाजार के बारे में व्यापक चर्चा करते हुए कहा कि अगर आप बाजार में निवेशक बनना चाहते हैं, तो आपको प्रशिक्षित होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि दोपहर व आइजीआर का आर्थिक भविष्य बहुत उज्ज्वल है। इन दिनों बरेजा मुंबई में कांतिलाल छगनलाल सिक्योरिटी (1954 से शेयर ब्रोकर हैं) में युवाओं को प्रशिक्षण दे रहे हैं। बरेजा का कहना है कि पूंजी बाजार में अभी हजारों रोजगार की संभावना है।