Mumbai : फिल्म ‘निशांची’ का पोस्टर रिलीज, अनुराग कश्यप की नई पेशकश

0
41

मुंबई : (Mumbai) फिल्म निर्माता और अभिनेता अनुराग कश्यप (Filmmaker and actor Anurag Kashyap) इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘निशांची’ को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनुराग खुद कर रहे हैं और इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। खास बात यह है कि ‘निशांची’ (‘Nishanchi’) से शिवसेना संस्थापक बाल ठाकरे के पोते ऐश्वर्य ठाकरे बॉलीवुड में अभिनय की दुनिया में डेब्यू कर रहे हैं। अब हाल ही में अनुराग ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें ऐश्वर्य के साथ-साथ अन्य प्रमुख कलाकारों की झलक भी देखने को मिल रही है। पोस्टर ने दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।

अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) ने फिल्म का पहला पोस्टर शेयर करते हुए मजाकिया अंदाज़ में लिखा, “पोस्टर छपवा दिए हैं, अब लगने वाले हैं।” फिल्म निशांची 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ के लिए तैयार है। इस सोशल-पॉलिटिकल ड्रामा में वेदिका पिंटो और मोनिका पनवार (Vedika Pinto and Monica Panwar) अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। इनके अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब और कुमुद मिश्रा (Mohammad Zeeshan Ayyub and Kumud Mishra) जैसे मंझे हुए कलाकार भी फिल्म को मजबूती देंगे। वहीं, पीयूष मिश्रा, मनन भारद्वाज और वरुण ग्रोवर (Piyush Mishra, Manan Bhardwaj and Varun Grover) अपनी दमदार उपस्थिति से फिल्म में और भी रंग भरेंगे। फिल्म का निर्देशन किया है अनुराग कश्यप ने, जो अपने अनोखे स्टाइल और बोल्ड स्टोरीटेलिंग के लिए जाने जाते हैं। खास बात यह है कि निशांची से ऐश्वर्य ठाकरे अभिनय की दुनिया में कदम रख रहे हैं, और वो भी डबल रोल निभाते हुए, जो फिल्म को और दिलचस्प बनाता है।