spot_img

Mumbai : धनुष की नई फिल्म ‘करा’ का पोस्टर आया सामने

Mumbai: Poster of Dhanush's new film 'Karnan' released

मुंबई : (Mumbai) सुपरस्टार धनुष (Superstar Dhanush) अपने हर किरदार से दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ते आए हैं। आनंद एल राय (Anand L. Rai) की पिछली फिल्म ‘तेरे इश्क में’ के जरिए उन्होंने रोमांस और एक्शन का जबरदस्त मेल दिखाया था। अब एक बार फिर धनुष अपनी अगली फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘D54’ को आखिरकार आधिकारिक टाइटल मिल गया है, जिसकी घोषणा अभिनेता ने फिल्म से अपना पहला लुक शेयर कर की है।

‘D54’ का टाइटल बना ‘करा’

धनुष की इस आगामी फिल्म का नाम ‘करा’ रखा गया है। जारी किए गए पोस्टर में अभिनेता बेहद गुस्से और उग्र अंदाज में नजर आ रहे हैं। उनकी आंखों में झलकता आक्रोश और तीखा लुक फैंस के बीच जबरदस्त उत्सुकता पैदा कर रहा है। पहले ही लुक ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है और दर्शक फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार करने लगे हैं।

2026 की गर्मियों में रिलीज होगी ‘करा’

‘करा’ का निर्देशन विग्नेश राजा (directed by Vignesh Raja) कर रहे हैं, जबकि फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल जून में शुरू हुई थी और अब यह अपने पोस्ट-प्रोडक्शन की ओर बढ़ रही है। मेकर्स ने इसकी रिलीज 2026 की गर्मियों में तय की है। ऐसे में एक बार फिर धनुष अपने दमदार और तीखे किरदार के साथ बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं।

Mumbai : जलगांव में मतदान के दौरान फायरिंग होने से हड़कंप

मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र के जलगांव जिले ​​(Jalgaon district, Maharashtra) के पिंपराला इलाके में स्थित आनंद नगर में गुरुवार को मतदान के दौरान अचानक...

Explore our articles