मुंबई : (Mumbai) दादर में स्थित डिसिल्वा स्कूल में चुनाव ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मी की बुधवार को हार्ट अटैक से मौत हो गई।पुलिस के अनुसार शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस कर्मी विलास यादव (38 वर्ष) की तैनाती दादर इलाके में स्थित डिसिल्वा स्कूल में स्थित स्ट्रांग रूम में की गई थी, क्योंकि यहां ईवीएम रखी गई हैं। डोंबिवली निवासी विलास यादव आज सुबह वे घर से शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन पहुंचे। इसके बाद वे डिसिल्वा स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचने के कुछ देर बाद उन्हें हार्ट अटैक आ गया। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस वालों ने तत्काल विलास को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने विलास को मृत घोषित कर दिया।