
Mumbai : बॉलीवुड की चर्चित कॉमेडी फ्रेंचाइजी ‘हेरा फेरी 3’ (Hera Pheri 3) लंबे समय से अपनी स्टारकास्ट से ज्यादा विवादों को लेकर चर्चा में बनी हुई है। फिल्म को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब अभिनेता परेश रावल (actor Paresh Rawal) ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म की स्थिति और अक्षय कुमार के साथ अपने कथित विवाद पर खुलकर बात की।
“सब कछुआ छाप अगरबत्ती है”
अफवाहें थीं कि अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने फिल्म अचानक छोड़ने के चलते परेश रावल पर 25 करोड़ रुपये का मानहानि केस कर दिया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए परेश ने मजाकिया अंदाज में कहा, “वो सब ‘कछुआ छाप अगरबत्ती’ है,” यानी बेकार की बातें। उन्होंने साफ किया कि फिल्म 100 प्रतिशत बन रही है और उनके व अक्षय के बीच किसी तरह की कानूनी लड़ाई नहीं है।
देरी की असली वजह कुछ और
परेश रावल ने यह भी स्पष्ट किया कि फिल्म के अटकने के पीछे उनकी कोई भूमिका नहीं है। उन्होंने बताया कि देरी का कारण उनके और अक्षय के बीच कोई झगड़ा नहीं, बल्कि अक्षय कुमार और फिल्म के निर्माताओं के बीच कुछ तकनीकी और कागजी मसले हैं। जैसे ही ये मुद्दे सुलझेंगे, फिल्म पर काम आगे बढ़ जाएगा। परेश ने साफ संकेत दिया कि वह फिल्म के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
‘बाबू भैया’ के बिना नहीं चलेगा जादू
परेश रावल ने पहले भी कहा था कि ‘बाबू भैया’ का किरदार ‘हेरा फेरी’ की पहचान है। उनके मुताबिक, अगर यह किरदार फिल्म में नहीं हुआ तो दर्शकों को वो मजा नहीं आएगा और फिल्म को नुकसान उठाना पड़ सकता है। फैंस भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि ‘हेरा फेरी 3’ में एक बार फिर राजू (Akshay Kumar), श्याम (Sunil Shetty) और बाबूराव (Paresh Rawal) की आइकॉनिक तिकड़ी साथ नजर आए।


