मुंबई : (Mumbai) आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ‘ड्रीम गर्ल-2’ में परेश रावल की भी अहम भूमिका है। आयुष्मान खुराना और परेश रावल ने पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर की है, लेकिन ये बात सामने आई है कि परेश रावल फिल्म में अपने रोल से संतुष्ट नहीं हैं।
हाल ही में मीडिया से बातचीत के दौरान परेश ने बयान दिया है कि उनके रोल को ज्यादा स्क्रीन स्पेस मिलना चाहिए था। परेश रावल ने कहा, “ड्रीम गर्ल 2 में मेरा रोल बहुत अच्छा है, लेकिन आयुष्मान जितना बड़ा नहीं। कभी-कभी किसी खराब फिल्म में आपको कम स्क्रीन टाइम मिल सकता है, लेकिन इस जैसे प्रोजेक्ट में आपके किरदार को ज्यादा स्क्रीन टाइम की जरूरत होती है।”
इसके साथ ही परेश ने मौजूदा कॉमेडी फिल्मों पर भी कमेंट किया है। उन्होंने यह भी बताया कि कॉमेडी का स्तर गिर गया है। परेश ने कहा, “जब कॉमेडी फिल्मों की बात आती है, तो हमारे पास अच्छी स्क्रिप्ट लिखने वाला कोई नहीं है, इसलिए एक अच्छी कॉमेडी फिल्म में बड़ी भूमिका पाना असंभव हो गया है।”
आने वाले दिनों में परेश रावल सुपरहिट फिल्म वेलकम-3, आवारा पागल दीवाना-2 और हेरा फेरी-3 में नजर आएंगे। इस दौरान परेश रावल ने राय जाहिर की थी कि ऐसी फिल्मों के और भी पार्ट होने चाहिए।