मुंबई : (Mumbai) पुणे जिले के पिंपरी चिंचवाड़ में स्थित डीवाई पाटिल कॉलेज में मंगलवार को बम रखे जाने की धमकी का ई-मेल मिलने से हड़कंप मच गया। इसके तत्काल बाद कालेज परिसर से सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया गया। पिंपरी चिंचवाड़ सिटी पुलिस बल, बीडीएस टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचा, लेकिन कालेज परिसर के चप्पे-चप्पे की तलाशी के बाद कहीं बम न मिलने से राहत महसूस की है।
पुलिस के अनुसार आज सुबह डीवाई पाटिल कॉलेज में परीक्षा चल रही थी। उसी समय अचानक कालेज के ई-मेल पर परिसर में बम रखे जाने संबंधी सूचना मिली। इसके बाद प्रशासन ने तत्काल छात्रों और कालेज स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाल दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस बल, बीडीएस टीम और डॉग स्क्वाड ने तलाशी ली, लेकिन कहीं बम नहीं मिला। पिंपरी चिंचवाड़ पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक नितीन पटांगरे ने बताया कि यह ई-मेल झूठा साबित हुआ, लेकिन पुलिस ई-मेल भेजने वाले की तलाश कर रही है।