Mumbai : पालघर रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

0
208

मुंबई : अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत देश के रेलवे स्टेशनों का व्यापक कायाकल्प कर उनका आधुनिकरण किया जा रहा है। इस योजना के तहत पालघर रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होने जा रहा है।सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसका शिलान्यास किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत स्टेशन एंट्री, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, पार्किंग क्षेत्रों में सुधार, प्लेटफार्म कवर में वृद्धि और एस्केलेटर के अलावा स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय लोगों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराना शामिल है. इसमें शहरों से लेकर ग्रामीण इलाकों के स्टेशन शामिल हैं।

पैसेंजर्स के ट्रैवल एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 554 स्टेशनों का पुनर्विकास किया जाएगा। इनकी आधारशिला पीएम मोदी ने आज रखी। इसके साथ ही पूरे भारत में ओवरब्रिज और अंडरपास का भी उद्घाटन किया।

पीएम मोदी ने रेलवे में बदलाव को रेखांकित करते हुए कहा कि लोगों ने पिछले 10 वर्षों में एक नए भारत का निर्माण होते देखा है, जिसमें वंदे भारत ट्रेनों की शुरूआत, पटरियों की सफाई और विद्युतीकरण पर जोर शामिल है। पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने जनता के पैसे की लूट रोक दी और कमाए गए हर पैसे का इस्तेमाल रेलवे सेवाओं के विस्तार में किया गया।