सांसद ने किया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने के कार्यों का भूमिपूजन
मुंबई:(Mumbai) पालघर लोकसभा (Palghar Lok Sabha) के नालासोपारा पश्चिम स्थित कलंब गांव में कई जगहों पर विद्युत आपूर्ति अक्सर खंडित रहती है। यहां के कई गांव आज भी अंधेरे में हैं। कहीं-कहीं लो वोल्टेज की समस्या है। विद्युत आपूर्ति नहीं होने की समस्या से कलंब क्षेत्र के लोग लंबे समय से परेशान हैं। रात के अंधेरे में यहां के लोगों को सांप, बिच्छू जैसे जहरीले जंतुओं से खतरा बना रहता है। ऐसी स्थिति में इन गांवों की विद्युत समस्या का समाधान करना हमारा पहला लक्ष्य है। यह बातें पालघर के सांसद राजेंद्र गावित ने कहीं। वे नालासोपारा पश्चिम के कलंब गांव में चार विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने के कार्य का भूमिपूजन करने के बाद लोगों को संबोधित कर रहे थे।
सांसद राजेंद्र गावित ने कहा कि इन गांवों की समस्या को देखते हुए जिला योजना एवं विकास परिषद से कलंब गांव में 200 केवी, बीच रोड के पास 200 केवी, कलंब लास्ट स्टॉप पर 200 केवी और बुधाजी नगर में 200 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर के लिए फंड की मजूरी दिलवाई गई। अब इसका भूमिपूजन भी हो गया है। इससे निश्चित रूप से इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बिजली की समस्या से राहत मिलेगी। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य राजाराम तांडेल, शिवसेना नेता नवीन दुबे, गोपाल कोल्हे पाटील, गणेश सुले, उल्हास किणी, योगेश घरत सहित पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे।



