मुंबई : (Mumbai) महाराष्ट्र विधानसभा सत्र (Maharashtra Legislative Assembly session) के पहले दिन विपक्षी विधायकों ने गुरुवार को विधानमंडल की सीढ़ियों पर बैठकर आंदोलन किया। आक्रामक विपक्षी विधायकों ने राज्य सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिंदे सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है।
मुंबई में आज से विधानमंडल का वर्षाकालीन सत्र के शुरू होने से पहले ही विपक्षी विधायक विधानमंडल की सीढ़ियों पर जमा हो गए और राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। विपक्षी विधायकों ने नारेबाजी करते हुए कहा कि सरकार सिर्फ कमीशन पर ही ध्यान दे रही है, जबकि किसानों की हालत बद से बदतर हो गई है। विधायकों ने किसानों को उबारने के लिए उनका पूरा कर्ज माफ करने की मांग की।
विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष विजय बडेट्टीवार और विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष अंबादान दानवे ने कहा कि दोनों सदनों में विपक्ष किसानों की कर्जमाफी की मांग जोरदार तरीके से उठाएगा और सरकार से किसानों को कर्जमाफी की मांग करेगा।