मुंबई : (Mumbai) छत्रपति संभाजीनगर जिले में छत्रपति संभाजीनगर-पैठण हाईवे (Chhatrapati Sambhajinagar-Paithan highway in Chhatrapati Sambhajinagar) पर टाकली फाटा के पास रविवार को सुबह दो ट्रकों के बीच आमने-सामने हुई टक्कर में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है। पैठण पुलिस स्टेशन की टीम ने घायल को तत्काल सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया।
पैठण पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक ईश्वर जगदाले (Assistant Police Inspector Ishwar Jagdale) ने बताया कि आज सुबह ईटों से भरा एक ट्रक पैठण से संभाजीनगर की ओर जा रहा था। सामने से आ रहा एक अन्य ट्रक टाकली पाड़ा में ईटों से भरे ट्रक से टकरा गया। इस घटना में दोनों ट्रक पलट कर गहरे गड्ढे में गिर गए थे। पुलिस ने जेसीबी मंगाकर ट्रकों में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला। इनमें से समीर नवाब शाह (22) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का इलाज जारी है।


