मुंबई : “मुख्यमंत्री – माझी लाड़की बहिन” योजना के तहत महिला लाभार्थियों की आवेदन प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाने के लिए 1 अगस्त से वेबसाइट www.ladkibahin.maharashtra.gov.in लॉन्च की जा रही है,यह जानकारी आज ठाणे जिले के महिला एवं बाल विकास अधिकारी महेंद्र गायकवाड ने दी.।
जिन लाभार्थियों ने “नारी शक्ति दूत” ऐप पर आवेदन भरा है, उन्हें इस पोर्टल पर दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।
ठाणे जिलाधिकारी अशोक शिंगारे एवं जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी . गायकवाड ने दिए गए माध्यम से इच्छुक लोगों को आवेदन करने का आव्हान किया है।