मुंबई : (Mumbai) रेलपथ, सिगनलिंग और ओवरहेड उपकरणों के रख-रखाव के लिए शुक्रवार/शनिवार की मध्यरात्रि अर्थात 18/19 अप्रैल, 2025 की मध्यरात्रि को वसई रोड और वैतरणा स्टेशनों के बीच अप एवं डाउन फास्ट लाइनों पर तीन घंटे का जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क विभाग से जारी विज्ञप्ति के अनुसार अप फास्ट लाइन पर ब्लॉक 23.50 बजे से 02.50 बजे तक लिया जाएगा, जबकि डाउन फास्ट लाइन पर यह ब्लॉक 01.30 बजे से 04.30 बजे तक रहेगा। ब्लॉक के कारण ट्रेन संख्या 19101 विरार-भरूच मेमू 10 मिनट की देरी से चलेगी और इसलिए अपने निर्धारित प्रस्थान 04:35 बजे के बजाय 04:45 बजे विरार से प्रस्थान करेगी। इस रविवार, 20 अप्रैल, 2025 को पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।