spot_img

Mumbai : बोरीवली और भायंदर स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक

मुंबई : (Mumbai) रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए पश्चिम रेलवे द्वारा शनिवार व रविवार 27/28 जुलाई 2024 की मध्यरात्रि को बोरीवली और भायंदर स्टेशनों के बीच 00.00 बजे से 04.35 बजे तक अप एवं डाउन धीमी लाइनों पर रात्रिकालीन जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा।पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार ब्लॉक अवधि के दौरान अप धीमी लाइन की सभी ट्रेनें विरार, वसई रोड से बोरीवली व गोरेगांव के बीच अप फास्ट लाइनों पर संचालित की जाएंगी तथा विरार की ओर जाने वाली सभी डाउन धीमी ट्रेनें गोरेगांव से वसई रोड, विरार स्‍टेशनों के बीच डाउन फास्‍ट लाइनों पर संचालित की जाएंगी। इसके फलस्वरूप पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 28 जुलाई 2024 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टर के कार्यालय में उपलब्ध है।

New Delhi : जीआरई रीन्यू इनरटेक ने आईपीओ निवेशकों को किया निराश, कमजोर लिस्टिंग के बाद लगा लोअर सर्किट

नई दिल्ली : (New Delhi) सोलर एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली कंपनी जीआरई रीन्यू इनरटेक (Shares of GRE Renew Innertech) के शेयरों ने...

Explore our articles